हरकतों से बाज नहीं आ रहा Pakistan, बार्डर एरिया से फिर Drone व Heroin जब्त
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसके चलते बॉर्डर इलाके में ड्रोन बरामद होने का सिलसिला जारी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसके चलते बॉर्डर इलाके में ड्रोन बरामद होने का सिलसिला जारी है। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों में गिरे पाकिस्तानी ड्रोन और 337 ग्राम हेरोइन को पुलिस और बीएसएफ ने बरामद किया। इस संबंध में वल्टोहा थाने में अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कल शाम वल्टोहा थाने की पुलिस और बीएसएफ के जवान भारत पाकिस्तान तस्करी गतिविधियों पर गश्त कर रहे थे और बुरे तत्वों की तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक पाकिस्तानी ड्रोन खेतों में गिरा है इसी बीच संयुक्त तलाशी अभियान चलाते हुए कालिया गांव निवासी धर्मिंदर सिंह पुत्र गुरविंदर सिंह के खेत में एक चीनी ड्रोन बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गांव सकतरा में महावीर सिंह पुत्र निंदा सिंह के खेत में गिरा एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें से 337 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन पाकिस्तान से आया है और वल्टोहा थाने में अज्ञात तस्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।