Games

भारत के बाद पाकिस्तान भी सुपर-4 में पहुंचा, जानें मौजूदा पॉइंट्स टेबल

एशिया कप 2025 की ग्रुप स्टेज अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है और 10 मैच के बाद सुपर-4 की 2 टीमों का फैसला हो चुका है. बुधवार 17 सितंबर को ग्रुप ए में पाकिस्तान और यूएई का आमना-सामना हुआ जो एक तरह का नॉक आउट मैच था. हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म होना था, जबकि जीतने वाली टीम को भारत के साथ सुपर-4 में जगह मिलनी थी. टीम इंडिया तो पहले ही अपनी जगह बना चुकी थी. उम्मीदों के मुताबिक इस ग्रुप से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान ही रही.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की. फखर जमां के दमदार अर्धशतक और आखिर में शाहीन शाह अफरीदी की 29 रन की तूफानी पारी के दम पर किसी तरह ये टीम 146 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. एक वक्त पर मुश्किल में दिख रही पाकिस्तानी टीम को आखिरकार उसके गेंदबाजों ने बचाया, जिन्होंने UAE को सिर्फ 105 रन पर ढेर कर 41 रन से ये मैच जीत लिया.

पाकिस्तान ने तोड़ा UAE का दिल

सुपर-4 में पहुंचने के लिए दोनों ही टीम का ये मैच जीतना जरूरी था. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम 2 में से एक ही मैच जीत सकी थी, जबकि एक में उसे हार मिली थी. वहीं UAE को भी एक मैच में हार मिली थी और एक उसने जीता था. मगर इस मैच में पाकिस्तान ने बाजी मारी और इसके दम पर ग्रुप-ए में 2 मैच से 4 पॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए सुपर-4 में जगह बना ली. वहीं 3 मैच से 2 पॉइंट्स के साथ UAE ने टूर्नामेंट का अंत तीसरे स्थान पर किया, जबकि ओमान इस ग्रुप में चौथे स्थान पर रही.

ग्रुप-B से किसे मिलेगा टिकट?

अब इस ग्रुप के बाद अब नजरें ग्रुप-बी पर टिक गई हैं, जहां स्थिति बेहद रोमांचक बनी हुई है. इस ग्रुप से अभी तक कोई भी टीम सुपर-4 में नहीं पहुंची है और गुरुवार 18 सितंबर को आखिरी मैच खेला जाना है. ये मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा. इस ग्रुप में अभी तक श्रीलंका और बांग्लादेश के 4-4 पॉइंट्स हैं, जबकि अफगानिस्तान के 2 पॉइंट्स हैं. अगर अफगानिस्तान ये मैच जीतती है तो वो सुपर-4 में जाएगी, जबकि बांग्लादेश और श्रीलंका में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम आगे बढ़ेगी. वहीं अगर श्रीलंका ने ये मैच जीता, तो अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button