दशहरा पर्व पर लापता हुए पेंटर इस हालत में मिला शव, सुसाइड नोट ने सबके उड़ाए होश
फतेहाबाद : फतेहाबाद के टोहाना में दशहरा पर्व पर लापता हुए पेंटर बृषभान उर्फ बबली का शव मंगलवार को गांव काजलहेड़ी से गुजरने वाली नहर से बरामद हुआ है। शव को पुलिस ने कब्जे में नागरिक अस्पताल पहुंचाया है। यहां पर पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है। मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल टोहाना के बलियाला हेड के पास मिला है। फोन के कवर में सुसाइड नोट मिला है, जिसमे उसने तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था पेंटर
मृतक के भतीजा विक्रम ने बताया कि उसका चाचा पेंटर ठेकेदार है। जो कि कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। 12 अक्टूबर को शाम के समय बाजार से सामान लेने गया था, लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन आया कि वह नहर में छलांग लगा रहा है और बलियाला हेड से आकर मोटरसाइकिल और मोबाइल ले जाओ। जब बलियाला हेड पर पहुंचे तो चाचा का पता नहीं लगा, तब से नहर में तलाश की जा रही थी। मंगलवार सुबह काजलहेड़ी में पुल के पास चाचा का शव बरामद हुआ। चाचा मोबाइल के कवर से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने तीन लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।