हरियाणा

कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवारों को बचाने में पलटी बस, 2 महिलाओं सहित 4 की मौत

कैथल : हरियाणा के कैथल जिले के कलायत कस्बे के पास गांव शीमला में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़ से हिसार जा रही एक प्राइवेट ट्रैवलर बस नेशनल हाईवे नंबर 152 पर अचानक पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बस में थीं करीब 15 सवारियां

बताया जा रहा है कि बस में करीब 15 सवारियां थीं। बस जैसे ही गांव शीमला के पास पहुंची, तभी सामने से गलत दिशा में आ रही बाइक को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। जिस बाइक को बचाने की कोशिश की गई, उस पर सवार बुजुर्ग महिला और पुरुष की भी मौके पर मौत हो गई। बस की दो सवारियों की भी जान चली गई और पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कैथल सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गनीमत रही कि बस हाई टेंशन लाइन के बिलकुल करीब जाकर रुकी, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।

घायल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
वहीं SHO ट्रैफिक राजकुमार राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। क्रेन की मदद से बस को हाईवे से हटाया जा रहा है ताकि यातायात बहाल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button