सड़क पर जन्म, इलाज से इनकार: महिला और शिशु की दर्दनाक मौत

पलवलः हरियाणा के पलवल जिले में महिला को सड़क पर बच्चा पैदा करना पड़ा। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने नया अल्ट्रासाउंड न होने पर इलाज से मना कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास एक हफ्ते पुरानी जांच रिपोर्ट थी, लेकिन सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने नई रिपोर्ट मांगी। इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके घर के लोग डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाने लगे, लेकिन इस दौरान अस्पताल से कोई एंबुलेंस नहीं मिली। फिर मजबूरीवश उन्हें गर्भवती महिला को बाइक से लेकर जाने की परिस्थिति आन पड़ी।
जैसे-तैसे गर्भवती महिला डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची, तभी उसके पेट में तेज दर्द होने लगा और मजबूरीवश सेंटर के बाहर ही महिला को बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने महिला की काफी मदद की. फिर आनन-फानन में महिला और बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल वालों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
महिला को रविवार सुबह सल्लागढ़ कॉलोनी से अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने बताया कि अस्पताल का अल्ट्रासाउंड यूनिट रविवार को बंद रहता है. इसके वजह से वहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया था।. इस पूरे मामले को लेकर पलवल सिटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट से पता चलेगा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या जन्म लेने के बाद मरा है।इसके बाद पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा।




