हरियाणा

सोनीपत में पैसों के लेनदेन के चलते दिव्यांग को दी दर्दनाक मौत, अविवाहित था मृतक

सोनीपत: सोनीपत जिले के गांव भठगांव में लेनदेन के मामले में दुकानदार ने दिव्यांग की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक पहले दुकानदार की मनी ट्रांसफर की दुकान में काम करता था। उन्होंने करीब डेढ़ माह पहले काम छोड़ दिया था। आरोप है कि दुकानदार ने युवक के घर आकर कहासुनी की और चाकू से कमर में वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अविवाहित था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार गांव भठगांव निवासी कुलदीप (41) अविवाहित था। वह गांव में ही नवीन की मनी ट्रांसफर की दुकान पर काम करता था। उसने डेढ़ माह पहले ही काम छोड़ दिया था। जिसके बाद से नवीन हिसाब-किताब करने को कह रहा था। उनकी पहले कहासुनी हो चुकी थी। शुक्रवार देर शाम नवीन कुलदीप के घर आया था। वहां पर उनकी कहासुनी हो गई। लेनदेन के विवाद में नवीन ने कुलदीप की कमर पर चाकू से वार कर दिया। घाव काफी गहरा हो गया। परिवार के लोगों ने नवीन को पकड़ लिया था। हालांकि बाद में वह भाग गया। कुलदीप को गंभीर हालत में परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद मौके का निरीक्षण भी किया। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

Related Articles

Back to top button