एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

दर्दनाक हादसा: ओवरस्पीड कार ने 14 साल के किशोर को मारी टक्कर, मौके पर मौत

नूंह से दर्दनाक हादसा देखने को मिला यहां ओवरस्पीड कार ने 14 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी जिसके बाद किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से भाग गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मृतक की पहचान 14 वर्षीय साहिब के तौर पर हुई है। नसीब ने बताया कि बीती शाम यानी 2 फरवरी रविवार को शाम 7 बजे गांव के रहने वाले जान मोहम्मद के साथ घर जा रहा था। नसीब ने बताया कि उनके साथ उनका पोता साहिब भी था। जब वह तीनों दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे, उस दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने साहिब को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त साहिब उछलकर 10 मीटर दूर पुल की दीवार से टकरा गया, जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और उसके हाथ और पैर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में  मौके पर साहिब की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button