राष्ट्रीय

पानी के टब में गिरने से 11 महीने की बच्ची की मौत

कर्नाटक के रामनगर के चन्नपटना में एक 11 महीने की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची पानी के टब में गिर गई थी, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बच्ची की मां ने घर की सफाई करने के लिए टब में पानी भरा था, जिसमें अचानक से उनकी बेटी गिर गई, जब उसे टब से बाहर निकाला तो वह बेहोश हो गई थी. अस्पताल ले जाने पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया.

ये मामला जीवनपुर नगर से सामने आया है, जहां रहने वाले शमशाद की बेटी खुशी की मौत हो गई. खुशी शमशाद की चौथी बेटी थी, जो अभी महज 11 महीने की थी. उसकी पानी के टब में गिरने से मौत हो गई. शमशाद पठान अपनी पत्नी मुस्कान और अपने बच्चों के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि खेलते समय खुशी अचानक पानी के टब में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

खेलत समय पानी के टब गिर गई बच्ची

दरअसल, मुस्कान ने घर की सफाई के लिए टब में पानी भरा था. वहीं पर बच्ची भी खेल रही थी. इसी दौरान बच्ची के पिता शमशाद आए, जो चन्नपटना के एक प्राइवेट होटल में कुक का काम करते थे. वह काम खत्म करके घर लौटे. घर आकर शमशाद ने मुस्कान से पीने के लिए पानी मांगा. मुस्कान पानी लेने चली गई, लेकिन इसी दौरान खेलते-खेलते अचानक से खुशी पानी के टब में गिर गई.

डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया

टब में गिरते ही बच्ची तुरंत बेहोश हो गई. घबराए माता-पिता बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और कहा कि खुशी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी. चन्नपटना के पुरा पुलिस स्टेशन में इस घटना का मामला दर्ज किया गया है. अब शमशाद और उनकी पत्नी का बेटी खुशी की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button