पैक्स कर्मचारी महासंघ ने दिया एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति को समर्थन
भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश में लगातार जल संकट बना हुआ है। जिसके लिए समय-समय पर प्रदेश में एसवाईएल नहर के पानी की मांग उठ रही है परंतु पंजाब प्रदेश की जिद के कारण एसवाईएल नहर बन नहीं पा रही। एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के प्रधान जितेन्द्र नाथ ने बताया कि समिति द्वारा तैयार एक प्रारूप पैक्स कर्मचारी महासंघ जिला भिवानी व दादरी के समझ रखा जिस पर महासंघ के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताई और इसे अच्छा विकल्प माना। उपस्थितजनों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर से नहर बनकर आती है तो पंजाब की जिद भी खत्म होगी और हरियाणा प्रदेश को उसके हिस्से का पानी भी मिलेगा जिससे यहां का किसान खुशहाल होगा। इस दौरान पैक्स कर्मचारी महासंघ जिला भिवानी व दादरी के सदस्यों ने अपना समर्थन दिया और कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर आमजन को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर वजीर सिंह, सुखबीर सिंह, आनंद, मनोज कुमार, सुरेन्द्र बेडवाल, मोहित, दिनेश, धर्मपाल, विजय सिंह, सुरेन्द्र, जयभगवान, विजय कुमार, चिमनलाल, राजाराम, विरेन्द्र कुमार, सुनील, प्रतीक्ष, राकेश, अमित कुमार, उमेद सिंह, श्रीराम, महेन्द्र, पवन, सोमवीर, नरेश, उदयपाल, नरेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, राजकुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, पवन कुमार, इन्द्रपाल सिंह, संजय कुमार, राजेन्द्र सिंह, ललित कुमार, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।




