हमारा लक्ष्य सीबीएलयू देश-विदेश के विद्यार्थी बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करे: प्रो. दीप्ति धर्माणी
भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि उसके विद्यार्थी विकसित भारत 2047 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इसी दिशा में कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी कड़ी में, स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज के अंतर्गत प्रारंभ किए गए बीजेएमसी और मीडिया एवं जनसंचार अध्ययन विभाग के पीजी डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय देशभर के अनुभवी प्रोफेसरों को आमंत्रित कर रहा है। कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि हम विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारा लक्ष्य है कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय को ऐसा शिक्षण संस्थान बनाया जाए जो देश-विदेश के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ अवसर प्रदान कर सके। डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश मदान ने बताया कि विश्वविद्यालय ने शिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में कई पहल की हैं। कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी के मार्गदर्शन में न केवल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रमों को डिजाइन किया गया है, बल्कि इन्हें व्यवहार में लाने का भी प्रयास किया गया है। यूनिवर्सिटी कॉलेज के निदेशक प्रो. विपिन कुमार जैन ने बताया कि बीजेएमसी कोर्स पहली बार भिवानी और दादरी क्षेत्र में शुरू किया गया है। इस पाठ्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण देने के लिए देश के शीर्ष प्रोफेसरों को विद्यार्थियों से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे मीडिया को न केवल पढ़ें, बल्कि समझें और अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकें। सीडीएलयू के जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह बाजवा, जिन्होंने देश-विदेश में 38 वर्षों से अधिक का शैक्षणिक अनुभव प्राप्त किया है, ने विद्यार्थियों को मीडिया लेखन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इससे पहले उन्होंने एक सप्ताह तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाएं दी थीं, और सप्ताहांत में ऑफलाइन कक्षा लेकर विषयों को प्रत्यक्ष रूप से समझाया। मीडिया एवं जनसंचार अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लाख सिंह ने बताया कि विभाग ने एक पैनल गठित किया है, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित देशभर के अनुभवी प्रोफेसर और शिक्षाविद् शामिल हैं। इस पैनल में प्रो. मनोज दयाल, प्रो. सेवा सिंह बाजवा, प्रो. विक्रम कौशिक, डॉ. रविंद्र, डॉ. अमिता, डॉ. अमित सांगवान, डॉ. अभिजीत सिंह, डॉ. प्रज्ञा कौशिक, डॉ. सुषमा, डॉ. टिम्सी मेहता और डॉ. सुरेंद्र आदि सम्मिलित हैं। ये सभी विषय विशेषज्ञ हैं और विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि विषय विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में ही विद्यार्थी अपना शिक्षण करें। इसी क्रम में सभी विद्यार्थियों को देश के विभिन्न मीडिया शिक्षाविदों और प्रोफेशनलों से जोड़ा गया है।




