हरियाणा

हलवासिया में विकसित भारत युवा संसद का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ विभाग में परिवर्तन मंच के कार्य प्रभारी सूरजभान लांबा व राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता सुभाष गिल के नेतृत्व में युवा संसद का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोडऩा और ‘एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे विषय पर विचार- विमर्श के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के परिवर्तन मंच से जुड़े सभी प्रतिभागियों की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्राचार्य विमलेश आर्य अध्यक्ष के रूप में विराजमान रहे। सत्ता पक्ष के रूप में विभिन्न भूमिकाओं में कक्षा बारहवीं से लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका नैना सिंह, अध्यक्ष के रक्षावाहक की भूमिका कक्षा बारहवीं से शक्ति और जतिन, जनरल सेक्रेटरी मानसी, प्रशासनिक नौकरशाही के रूप में सखीना व दीपक, कक्षा बारहवीं से प्रधानमंत्री के रूप में देवांशी, रक्षा मंत्री खुशबू, विधि मंत्री तन्वी, गृह मंत्री वरुण, कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं से मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट में आराधना, अंशुल , सनुज, निशा, सर्वेश, नरेश, साक्षी, मंजीत व सुजल ने निभाकर विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार -विमर्श किया। कार्यक्रम में सत्ता पक्ष के सभी प्रतिभागियों ने अपने संवाद कौशल का शानदार परिचय दिया। विपक्ष के नेता की भूमिका कक्षा बारहवीं से जानवी, विपक्षी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट में कक्षा बारहवीं से मुस्कान यादव, राघवी, दक्ष, पायल, नेहा, जतिन, निधि, निष्ठा, गुंजन व राधिका ने विषय से संबंधित सवाल करते हुए युवा संसद में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सभी छात्रों ने सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका का बेखूबी निर्वहन करते हुए सदन पक्ष की कार्रवाई को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। चर्चा के समय सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक बनी रही। प्रधानमंत्री की भूमिका में देवांशी ने विपक्ष को समझाया कि एक राष्ट्र एक चुनाव बिल जनता के लिए कितना जरूरी है। सरकार हर मुद्दे पर गंभीरता से विचार- विमर्श करके जरूरी कदम उठा रही है। तदुपरांत विपक्ष ने सत्ता पक्ष से प्रश्न पूछे जिसका उन्होंने कुशलतापूर्वक उत्तर दिया। अंत में बिल को पारित करने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में मतदान प्रक्रिया हुई जिसमें यह बिल बहुमत से पास हो गया। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, आचार्य दीपक वशिष्ठ, सतपाल, सुमन तंवर व किरण मखीजा इत्यादि समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button