हरियाणा

महाराजा अग्रसेन जयंती पर लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): श्री अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा आयोजित 16 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य श्रृंखला के छठे दिन शुक्रवार को स्थानीय हालुवास गेट स्थित लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण, चित्रकला, रंगोली और नाटक प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही महाराजा अग्रसेन के जीवन आदर्शों को भी जीवंत किया। यह कार्यक्रम समाजसेवी त्रिलोकचंद गोयल के सान्निध्य में संपन्न हुआ। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी कला और रचनात्मकता से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर अग्रवाल सभा (रजि.) भिवानी के प्रधान सुनील सर्राफ ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ना केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देती हैं, बल्कि उन्हें देश के महान महापुरुषों की जीवनगाथा से भी परिचित कराती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के सभ्य और स्वर्णिम भविष्य के लिए बच्चों में अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्हें महाराजा अग्रसेन जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना का संचार होता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और इस पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री अग्रवाल सभा के महासचिव दिवाकर जैन, कोषाध्यक्ष मनीष वैध, उपप्रधान प्रकाश मित्तल व सह सचिव मनीष कुमार का विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के तौर पर शिव शंकर कसेरा, रामावतार जेवड़ी वाला ,सचिन जैन वर्धमान ज्वैलर्स, सुरेंद्र लोहिया, साहिल, मनोज दलाल, मनीष दिघावा वाला, हिमांशु ट्रेडिंग कम्पनी, सुशील कुमार, नरेश गर्ग बापोडिय़ा, संजीव गर्ग, रमन अग्रवाल, जयभगवान, पवन राणी सतिया, जय दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी, भगेरिया ट्रेडिंग कंपनी, सुभाष मित्तल, निखिल गुप्ता ने शिरकत की।

Related Articles

Back to top button