संगठनों ने दिल्ली हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला जलाया
भिवानी(ब्यूरो): दिल्ली में लाल किला के सामने गत दिनों हुए हमले के विरोध में भिवानी व्यापार मंडल, मित्र मंडल संगठन व ब्राह्मण सेना आदि संगठनों ने बुधवार को यहां घंटाघर चौक पर आतंकवाद का पुतला जलाया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष जे.पी.कौशिक ने किया। इस दौरान संगठनों के सदस्य ने जमकर नारेबाजी की तथा सरकार से इस आतंकवादी हमले का मुहंतोड़ जवाब देने की अपील की। संगठनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष जे.पी.कौशिक ने कहा कि आतंकियों ने सोमवार की सायं दिल्ली में लाल किले के सामने हमला कर दिया। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों की कायराना हरकत है,जिसका उद्देश्य देश की शांति और सौहार्द को भंग करना है। लेकिन आतंकवादी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे और सरकार द्वारा उनको मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए। इस अवसर पर संगठनों के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में मृत्तकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर संजय वाल्मीकि, राजेश कुमार, लाखन सिंह, बादल, नंदलाल, दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, बलजीत शर्मा, श्यामलाल, प्रवीण कुमार, मोहनलाल, दीपक कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे।




