पंजाब

पंजाब में ‘ऑपरेशन प्रहार’ से कांपा पाताल: गैंगस्टर्स पर बड़ी स्ट्राइक, सैकड़ों गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पंजाब में गैंगस्टर्स के खिलाफ भगवंत मान ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. ऑपरेशन प्रहार मुहिम के तहत पहले दिन विदेशी गैंगस्टरों की पहचान की गई और उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई. पंजाब में पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुकी है. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि राज्य भर में ऑपरेशन प्रहार के तहत 72 घंटों की व्यापक कार्रवाई जारी है.

ऑपरेशन के पैमाने के बारे में डीजीपी ने विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन प्रहार के हिस्से के रूप में 12,000 पुलिस कर्मियों वाली 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में ऐसे गैंगस्टरों के सहयोगियों/साथियों की पहचान की है, जिनका विदेशी लिंक है.

पहले ही दिन 1314 गैंगस्टर्स हिरासत में

विशेष डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन के नतीजे साझा किए. उन्होंने कहा कि राज्य भर में ऐसे गैंगस्टरों के 1314 सहयोगियों/साथियों को हिरासत में लेकर बारीकी से जांच की जा रही है.

राज्य पुलिस के मुताबिक सभी अपराधियों की पहचान की जा रही है, और उनके धड़पकड़ की जा रही है.उन्होंने नागरिकों से संगठित अपराध के खिलाफ इस मुहिम में पंजाब पुलिस का साथ देने की अपील की.

अपराधियों की जानकारी देने की अपील

साथ ही यह भी कहा कि कोई भी नागरिक गुप्त रूप से वांछित अपराधियों/गैंगस्टरों के बारे में एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर-93946-93946 के माध्यम से रिपोर्ट कर सकते हैं. किसी भी प्रकार के अपराध या अपराधिक गतिविधियों के बारे में सूचना/जानकारी दे सकते हैं.

Related Articles

Back to top button