हरियाणा
वार्ड नंबर 4 में नगर परिषद का खुला दरबार, बिजली पोल और पानी की समस्या लेकर पहुंचे लोग

भिवानी। शनिवार को नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड चार के पार्क में खुला दरबार लगाया गया। खुले दरबार में वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। इन समस्याओं में प्रमुख रूप से पीने के पानी की कमी, सीवर व्यवस्था, गलियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, और पार्कों के नवीनीकरण की मांगें शामिल थीं। नगर परिषद ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह और वार्ड पार्षद सुक्रम सन्नी सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम में नगर परिषद के सभी संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान गुजरा वाला पार्क विद्या नगर में निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल तोड़कर की गई। वार्ड के विद्या नगर मार्ग और कमला नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि गुजरा वाला पार्क की दीवार से बिजली का ट्रांसफार्मर जुड़ा हुआ है जो किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है। इसे पास में लगे पोल पर शिफ्ट करने की मांग की गई। नागरिकों का कहना था कि इस संबंध में बिजली निगम को कई बार शिकायत दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।




