राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में सिर्फ दो दशहरा रैलियां, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के आयोजन पर साधा निशाना

देश में दशहरा के मौके पर कई रैलियां होने वाली हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी कई अलग-अलग रैलियां आयोजित की जा रही हैं. इनमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की रैलियां भी शामिल हैं. खासतौर पर एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. दूसरी तरफ शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. राउत ने इस दौरान आरएसएस को 100 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं भी दी हैं.

मीडिया ने जब एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत से सवाल किया तो बिफर गए. उन्होंने कहा “ये शिंदे कौन हैं? महाराष्ट्र में सिर्फ़ दो दशहरा रैलियां होती हैं, जो सालों से होती आ रही हैं. इनके अलावा कोई रैली नहीं होती है.

संजय राउत ने कहा कि एक नागपुर में आरएसएस की दशहरा रैली होती है, जिसने आज 100 साल पूरे कर लिए हैं. दूसरी शिवाजी पार्क में रैली होती है, जिसकी शुरुआत हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने की थी. जो अब 60-65 साल पूरे कर रही है. उन्होंने कहा कि आज की रैली में उद्धव ठाकरे शामिल होंगे और लाखों समर्पित शिवसैनिक इसमें हिस्सा लेंगे.

कहां होगी उद्धव की दशहरा रैली?

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) की दशहरा रैली दादर के शिवाजी पार्क में होने जा रही है. यहां सालों से से दशहरा रैली आयोजित की जा रही है. इसकी शुरुआत शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने 1966 में की थी. इस रैली को लेकर उद्धव गुट ने कहा कि यह एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं बल्कि जनता की आवाज भी बनेगी.

शिंदे की रैली गोरेगांव में होगी आयोजित

उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना अलग रैली का आयोजन कर रही है. इसको एक तरह से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. एकनाथ शिंदे गुट शाम 6 बजे गोरेगांव के NESCO एग्जिबिशन सेंटर में अपनी रैली आयोजित करेगा. हालांकि इससे पहले यह कार्यक्रम आजाद मैदान में होना था, लेकिन बारिश और पानी भरने के कारण जगह बदल दी गई. इस रैली को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस रैली के जरिए किसानों और बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए चंदा इकट्ठा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button