एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में ऑनलाइन भर्ती! अमेरिका से भारत में शूटर्स और स्लीपर सेल्स किए जा रहे हायर

महाराष्ट्र के मुंबई में करीब एक महीने पहले अभिनेता सलमान खा के घर पर फायरिंग हुई थी. दो हमलावरों ने उनके घर पर फायरिंग की और भाग गये. जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली. अब इसी अनमोल बिश्नोई को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. पता चला है कि सलमान खान के बंगले पर फायरिंग करवाने वाला गैंगस्टर अमेरिका में बैठकर ऑनलाइन शूटरों की भर्ती कर रहा है.

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने शूटरों की नई स्लीपर सेल बनाई है. लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में बैठकर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं की भर्ती कर रहा है. बिश्नोई गैंग ने बिहार में सैकड़ों शूटरों की भर्ती की है. एक अखबार के मुताबिक, सलमान खान के घर पर हमला करवाने वाले अनमोल बिश्नोई की बिहार के एक लड़के से चैट सामने आई है. इसमें अमेरिका में बैठे अनमोल बिश्नोई ने बिहार के युवक को स्लीपर सेल बनने के लिए कहा है. उसकी बात न मानने पर धमकी भी दी है. कहा कि तुम्हें हमारे लिए किसी को गोली मारनी होगी.

बता दें, पंजाब, हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में बिश्नोई गैंग ने शूटरों का नेटवर्क तैयार कर लिया है. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई राज्यों (बिहार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब) में छापेमारी कर बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के पैन इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावर बिहार के रहने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक, 2023 से ही बिहार पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बिश्नोई गिरोह से जुड़े कई नेटवर्क का भंडाफोड़ करना शुरू कर दिया था. यह खुलासा होने के बाद कि अंडरवर्ल्ड की बी कंपनी में ऑनलाइन भर्ती की गई है, पुलिस अब और सक्रिय हो गई है.

फायरिंग का मास्टरमाइंड है अनमोल बिश्नोई

दरअसल, सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस की जांच में भी उसकी संलिप्तता सामने आई. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई को मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामित किया गया है. लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता रहता है. हालांकि, जिस फेसबुक पोस्ट के जरिए उसने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है, उससे पता चला है कि उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है.

Related Articles

Back to top button