एक चिंगारी ने उजाड़ दी 35 झुग्गियां, देखते ही देखते हो गई राख… 2 बच्चों की एक गलती पड़ी भारी
हिसार: हिसार शहर के सेक्टर 16-17 के पास साउथ बाईपास के किनारे बसी झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर पटाखे की चिंगारी से भड़की आग ने तबाही मचा दी। देखते-देखते ही भीषण आग से 35 झुग्गियां जलकर राख में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी का जान नहीं गई। यही हादसा रात में होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
दमकल की गाड़ियों ने पानी के लिए 20 फेरियां लगाकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान कई झुग्गियों में रखे सिलिंंडर में विस्फोट के धमाके दूर तक सुने गई। इस दौरान दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी आई।
सेक्टर 16-17 के पास साउथ बाईपास के किनारे 150-200 झुग्गियां बसी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे कुछ बच्चे पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी से एक झुग्गी में आग लग गई। बच्चे चिल्लाए तो अन्य लोग दौड़कर वहां पहुंचे। इसी बीच धीरे-धीरे आग फैलने लगी। आग फैलती देखकर महिलाएं और बच्चे झुग्गियां छोड़कर भागने लगे। अनेक लोग झुग्गियों से सामान बाहर निकालने में जुट गए। इसी दौरान किसी ने डायल 112 पर सूचित किया, जहां से दमकल विभाग को सूचना दी गई।
आग लगने की जानकारी के बाद विधायक सावित्री जिंदल घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ितों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। पीड़ितों ने बताया कि वे छठ पूजा की तैयारी में लगे थे। इस हादसे में उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इस पर विधायक ने अधिकारियों को पीड़ितों की सुरक्षा व सहायता के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अस्थायी आवास प्रदान किया जाना चाहिए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा, वे पीड़ितों के नुकसान की भरपाई में योगदान देंगी।