प्रशासनहरियाणा

एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने किया तोशाम जलघर का निरीक्षण

तोशाम, (वीरेन्द्र):  एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने तोशाम  जलघर पहुंचकर निर्माणाधीन वाटर टैंक का निरीक्षण किया और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों की मौजूदा स्थिति जानी। एसडीएम ने कहा कि तोशाम कस्बे में पेयजल सप्लाई की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए जल घर के नवीनीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।  नए टैंक बनाए जा रहे हैं और बेहतर पेयजल सप्लाई के क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग क्षेत्र में बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए धरातल पर कार्य तेज गति से चल रहा है।   एसडीएम ने विभाग के एसडीओ विक्रम पूनिया के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कस्बे में बेहतर पेयजल सप्लाई बारे किए जा रहे विकास कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। कस्बे में पेयजल सप्लाई के लिए तीन नए बड़े टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सात पुराने स्टोरेज टैकों का नवीनीकरण किया जा रहा है। कस्बे में बेहतर पेयजल सप्लाई के क्रियान्वयन के लिए अनाज मंडी में और  मान कॉलोनी में बुस्टिंग स्टेशन में नए टैंक बनाए जाएंगे। वहीं कस्बे की पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सिवरेज व्यवस्था का भी नवीनीकरण के विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में उत्तम क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल करने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम डॉ नैन ने विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरे किए जाने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीओ विक्रम पूनियां, सरपंच राजेश तंवर, जेई सुनील जांगड़ा, योगेंद्र सिंह व धूप सिंह, मुख्तयार सांगवान, अनिल बागनवाला सहित अनेक नागरिक भी उपस्थित थे।

जलघर का निरीक्षण करते हुए एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन।

Related Articles

Back to top button