राष्ट्रीय

सुहागरात पर दुल्हन की न माने की बात पर दूल्हा गुस्से में लाल-पीला, कमरे से लाया हथौड़ा

दूल्हा दुल्हन की शादी हुई. दोनों परिवार बेहद खुश थे. पूरे रीति रिवाजों से दुल्हन को ससुराल लाया गया. मगर सुहागरात पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे दोनों परिवारों की खुशियां पलभर में गम में तब्दील हो गईं. दरअसल, दूल्हे ने सुहागरात पर दुल्हन से एक डिमांड की, जिसे मानने से दुल्हन ने मना कर दिया. गुस्से में फिर दूल्हे ने हथौड़े से वार करके दुल्हन को मार डालने की कोशिश की. दिल दहला देने वाली ये घटना तमिलनाडु के चेन्नई की है.

तब दूल्हे जोशुआ अपनी दुल्हनिया के नजदीक आकर बैठ गया. ये एक अरेंज मैरिज थी. इसलिए दुल्हन चाहती थी कि वो पहले एक दो दिन बस एक दूसरे से बात करें. मगर दूल्हा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. दुल्हन ने उससे कहा- पहले हम एक दूसरे को अच्छे से जान लेते हैं. यह सुनकर दूल्हा जिद पर अड़ गया. जब दुल्हन शारीरिक संबंध बनाने के लिए नहीं मानी तो दूल्हा तमतमाते हुए दूसरे कमरे में गया.

हथौड़े से वार करके दूल्हा भाग गया

वो वहां से एक हथौड़ा उठाकर लाया. उसने दुल्हन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए. इससे दुल्हन खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई. दूल्हे को लगा कि दुल्हन मर गई है, इसलिए वो वहां से भाग गया. सुबह जब ससुरालियों ने दुल्हन को बेहोश पड़े देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने फिर दुल्हन को अस्पताल पहुंचाया.

दुल्हन ने बताया दूल्हे का काला सच

दुल्हन ने बताया- जोशुआ ने उससे कहा था कि वो बिना दहेज के शादी करना चाहता है. इसलिए उसने जोशुआ से शादी की. मगर सुहागरात पर जोशुआ का सच उसे पता चला. दुल्हन ने बताया- जोशुआ के कई महिलाओं से संबंध रह चुके हैं. एक तो शादीशुदा महिला थी जिसके दो बच्चे भी हैं. अब दुल्हन ने जोशुआ के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया है.

Related Articles

Back to top button