हरियाणा

फरीदाबाद में शादी वाले दिन युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, होने वाली पत्नी के प्रेमी ने तोड़े थे हाथ-पैर…परिवार में मातम

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहां जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। जिस लड़की से युवक की शादी होनी थी, उसी लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने होने वाले पति पर हमला करवा दिया। जिसमें युवक को गंभीर चोट आई, आसपास मौजूद लोगों की सहायता से युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है। परिजनों के मुताबिक युवक की 15 अप्रैल को सगाई हुई थी और 19 अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन शादी से 2 दिन पहले अपने प्रेमी को होने वाले पति की फोटो और पता भेज दिया था। उसके बाद प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में युवक पर हमला कर दिया था।

परिजनों के मुताबिक आरोपी तक़रीबन 1 महीने पहले भी गौरव को जान से मारने की धमकी दे चुका था जिसका गांव और इलाके के बीच बचाव करने पर मामला शांत हो गया था। परिजनों के मुताबिक प्रिया उत्तर प्रदेश के बहादुरपुर की रहने वाली थी, लेकिन शादी से 2 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ षड्यंत्र रच कर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि घायल युवक गौरव ने उन्हें बेहोश होने से पहले आरोपियों के बारे में और प्रिया द्वारा दी गई तस्वीर और पते के बारे में बताया था। पीड़ित युवक के मुताबिक जाने से पहले आरोपियों ने उसके गले से सोने की चैन और अंगूठी भी अपनी बताते हुए छीन ली थी।

Related Articles

Back to top button