मनोरंजन

पहले ही दिन इस कंटेस्टेंट को दिखाया गया बाहर का रास्ता! एविक्शन के साथ बिग बॉस का ट्विस्ट

बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो गया है. घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट्स पहुंच चुके हैं और खेल भी शुरू हो चुका है. शो शुरू होते ही सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी आवाज ऊंची करते हुए नजर आए. इसी बीच बिग बॉस ने ये ऐलान किया कि इस सीज़न में वो सभी ही फैसले लेने वाले होंगे और घर चलाने के लिए ज़िम्मेदार होंगे. कंटेस्टेंट्स को एक ऐसे व्यक्ति को चुनना होगा जो उनके अनुसार बेडरूम में सोने के लायक नहीं है, क्योंकि 16 कंटेस्टेंट्स के लिए 15 बिस्तर हैं.

बिग बॉस की घोषणा के बाद मृदुल तिवारी घोषणा कहते हैं कि वह अपना बिस्तर त्यागकर बाहर सोने को तैयार हैं. वहीं डिनर टेबल पर, अमाल मलिक अपने परिवार की विरासत और सलमान खान के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते हैं. प्रणित मोरे और गौरव खन्ना की मज़ेदार बातचीत से कमरा हंसी से भर जाता है, जबकि अमाल के खर्राटे अवेज़ दरबार को परेशान कर देते हैं.

वोटिंग के बाद फरहाना को किया गया बाहर

सभी कंटेस्टेंट्स असेंबली रूम में इकट्ठा होते हैं, जहां उनसे सबसे अयोग्य कंटेस्टेंट के लिए वोट करने को कहा जाता है. वोटिंग के बाद, फरहाना भट्ट और नीलम सबसे निचले दो स्थानों पर आती हैं. फरहाना अपनी ताकत का बखान करते हुए अपना बचाव करती है, जबकि कुनिका बताती है कि फरहाना ने सुबह उनके साथ बदतमीजी की थी. काफी बहस के बाद, फरहाना को आख़िरकार घर से निकाल दिया जाता है. नीलम बाकियों से उसके खिलाफ वोट करने के लिए सवाल करती है, लेकिन वे समझाते हैं कि अगर फरहाना को घर से नहीं निकाला जाता, तो उसे ही जाना पड़ता.

बिग बॉस ने फरहाना को सीक्रेट रूम में भेजा

फरहाना बाहर निकलने से पहले तान्या की मदद से अपना सामान पैक करती हैं. वह बिग बॉस के घर से निकल जाती है. जहां सभी को लगता है कि उसका सफर खत्म हो गया है, वहीं बिग बॉस फरहाना को एक सीक्रेट रूम में बंद करके एक बड़ा ट्विस्ट लाते हैं. एक गुप्त कमरे में, उसके पास महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्ति है. बाकी कंटेस्टेंट्स इस बात से अनजान हैं कि वह उन्हें टीवी पर देख सकती है. अशनूर कौर, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी फरहाना के रवैये पर चर्चा करते हैं, लेकिन इस बात से अनजान हैं कि वह उनकी बातचीत सुन रही है.

Related Articles

Back to top button