हरियाणा
बदमाशों का आतंक: रास्ता पूछने के बहाने रेस्टोरेंट संचालक की रूकवाई गाड़ी, फिर कर दिया ये कांड

झज्जर: बदमाशों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं। ताजा मामला झज्जर से सामने आया जहां बदमाशों ने देर रात संदीप नामक रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने रास्ता पूछने के बहने रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद बदमाशों ने संचालक पर फायरिंग कर दी। रेस्टोरेंट संचालक के दाए बाजु में गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।