ओपी चौटाला के निधन पर हरियाणा में 3 दिन का राजकीय शोक, 21 दिसंबर को बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस
चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक (Haryana State Mourning) की घोषणा की है। इसको लेकर सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी ने घोषणा जारी की।
हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा कि 20 से 22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक होगा। इसके साथ हरियाणा की सरकारी बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा। इसके साथ राज्य में अगले तीन दिनों तक कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नही मनाए जाएंगे। साथ में आदेश दिए गए कि 21 दिसंबर को प्रदेश के सभी ऑफिस में एक दिन की छुट्टी रहेगी। (OP Chautala Death)

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। (OP Chautala Dies)