Life Style

गणेश उत्सव के पांचवे दिन अंगूरी भाभी की तरह पहने साड़ी, मिलेगा क्लासी लुक

गणेश उत्सव के लिए शुभांगी की ये साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है. नेट की इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सीक्वेंस का हाईनेक ब्लाउज वियर किया है. वहीं, हैफी झुमके और ओपन हेयर में शुभांगी काफी खूबसूरत लग रही हैं.

1 / 6
अंगूरी भाभी ऊर्फ शुभांगी आत्रे ने सैटिन सिल्क की साड़ी पहनी है. इस साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज पेयरअप किया है. साड़ी भले ही सिंपल और प्लेन ने है. लेकिन इसमें शुभांगी का रूप निखर कर आ रहा है, जो कमाल का है.

अंगूरी भाभी ऊर्फ शुभांगी आत्रे ने सैटिन सिल्क की साड़ी पहनी है. इस साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज पेयरअप किया है. साड़ी भले ही सिंपल और प्लेन ने है. लेकिन इसमें शुभांगी का रूप निखर कर आ रहा है, जो कमाल का है.

2 / 6
शादीशुदा महिलाएं शुभांगी की इस पिंक साड़ी को कॉपी कर सकती हैं. इस साड़ी में सिल्वर वर्क हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है. गले में चेन, बिंदी और न्यूड लिपस्टिक लगाए शुभांगी कमाल की लग रही हैं.

शादीशुदा महिलाएं शुभांगी की इस पिंक साड़ी को कॉपी कर सकती हैं. इस साड़ी में सिल्वर वर्क हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है. गले में चेन, बिंदी और न्यूड लिपस्टिक लगाए शुभांगी कमाल की लग रही हैं.

3 / 6
शुभांगी इस साड़ी में क्लासी लग रही हैं. उन्होंने रस्ट ऑरेंज कलर की प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ हॉल्टर नेक का प्रिंटेड ब्लाउज वियर किया है. माथे पर बिंदी और आंखों में कालज लगाए शुभांगी बला की खूबसूरत लग रही हैं.

शुभांगी इस साड़ी में क्लासी लग रही हैं. उन्होंने रस्ट ऑरेंज कलर की प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ हॉल्टर नेक का प्रिंटेड ब्लाउज वियर किया है. माथे पर बिंदी और आंखों में कालज लगाए शुभांगी बला की खूबसूरत लग रही हैं.

4 / 6
अगर आप कुछ सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो शुभांगी की तरह कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ ब्लैक ब्लाउज वियर किया है. इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है और चोटी बनाकर अपना लुक पूरा किया है.

अगर आप कुछ सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो शुभांगी की तरह कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ ब्लैक ब्लाउज वियर किया है. इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है और चोटी बनाकर अपना लुक पूरा किया है.

5 / 6
शुभांगी आत्रे ने पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें सीक्वेंस का वर्क है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लाउज पहना है. कानों में झूमके और बिंदी लगाए शुभांगी ने अपना लुक कंप्लीट किया है, जो काफी बढ़िया लग रहा है.

शुभांगी आत्रे ने पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें सीक्वेंस का वर्क है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लाउज पहना है. कानों में झूमके और बिंदी लगाए शुभांगी ने अपना लुक कंप्लीट किया है, जो काफी बढ़िया लग रहा है.

6 / 6

Related Articles

Back to top button