मनोरंजन

जो 800 करोड़ी फिल्म में न कर सका Border 2 का ये ‘फौजी’, वो वैम्पायर वाली पिक्चर में करेगा! खतरे में कार्तिक

2025 का दूसरा हाफ जबरदस्त रहने वाला है. कई बड़ी फिल्में आ रही हैं, जिन पर फिलहाल काम चल रहा है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स वाले भी एक बार फिर तबाही मचाने आ रहे हैं. ‘स्त्री 2’ से खूब पैसे पीटने के बाद बारी है Thama की. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म से कार्तिक आर्यन का क्लैश होने वाला है. जो उसी वक्त अपनी फिल्म लाने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं आयुष्मान खुराना की वैम्पायर वाली फिल्म में एक बड़ा धमाका होने वाला है. जो 800 करोड़ी Stree 2 में भी नहीं हुआ था.

पहली बार रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दिवाली पर आ रही उनकी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी वैम्पायर बन रहे हैं. पर असली खेल ‘बॉर्डर 2’ का फौजी करने वाला है, जो पहले आई फिल्म में नहीं कर सका था. बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट ने फैन्स को खुश कर दिया है.

‘बॉर्डर 2’ का ये फौजी क्या करने वाला है?

 

नई रिपोर्ट से पता लगा कि ‘थामा’ का फाइनल शूट मई में ही कंप्लीट हो चुका है. जहां मेकर्स ने रोमांटिक और क्लाइमैक्स सीक्वेंस शूट किया था. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वैम्पायर ओरिजन वाले सीन भी वहीं पर शूट हुए थे. इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन भी होने वाले हैं. जो भेड़िया वाले अंदाज में दिखेंगे. हालांकि खास बात यह है कि एक्टर को ‘स्त्री 2’ से ज्यादा स्क्रीन टाइम इस पिक्चर में मिला है. मेकर्स ने प्लान किया है कि उनका परफॉर्मेंस पुराने कैमियो की तुलना में बेहतर और ग्रैंड हो.

यही वजह है कि वरुण धवन ने ‘थामा’ के लिए 6 दिनों तक शूट किया है. जिससे क्लियर होता है कि वो कहानी का अहम हिस्सा हैं. भेड़िया और वैम्पायर की दुश्मनी देखने को मिलेगी. फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने रिलीज से पहले बड़ा कदम उठाया है. वरुण धवन और आयुष्मान खुराना के बीच धांसू एक्शन सीन भी शूट हुआ है, जो इसी साल मार्च-अप्रैल में किया गया था. दोनों की लड़ाई के लिए एक अलग सेट बनाया गया था. जो मुंबई के 5 एकड़ एरिया में बना था.

कार्तिक आर्यन पर खतरा?

दिवाली पर कार्तिक आर्यन की फिल्म आ रही है. जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उनके साथ श्रीलीला होंगी. दोनों को एक साथ देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. पर ‘थामा’ से भिड़ने के लिए कार्तिक आर्यन कौन सी नई स्ट्रेटजी अपनाते हैं, देखना होगा.

Related Articles

Back to top button