उत्तर प्रदेश

2 मार्च को हुई थी लव मैरिज, शादी के छठे दिन ही डॉक्टर दुल्हन की हो गई मौत; क्या है कहानी?

उत्तर प्रदेश के हरदोई में लव मैरिज के छठे दिन ही दुल्हन की ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ससुराल वालों का कहना है कि बाथरूम में दुल्हन नहा रही थी. इसी दौरान गीजर के कारण उसका दम घुट गया. बेटी की मौत के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस और परिवार के लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर अजिता ने हरदोई के सिविल लाइन मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से दो मार्च को लव मैरिज की थी. इसके बाद शादी के छठे ही दिन अजिता की नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अजिता अपने परिवार के साथ लखनऊ के मोहल्ला बंसी नगर में रहती थी और वह गोमती नगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर थी.

विदाई के अगले दिन दुल्हन की मौत

घटना की जानकारी देते हुए अजिता की मां ने बताया कि बेटी की दो मार्च को लव मैरिज हुई थी. गुरुवार को ही चौथी के बाद बेटी को ससुराल विदा कर दिया था. इसके बाद अगले ही दिन शुक्रवार सुबह हमें बेटी के मौत की सूचना मिली. सीतापुर पुलिस में कार्यरत अंकित की मां ने पहले बताया कि अजिता की मौत करंट लगने से हुई है. इसके बाद उन्होंने गीजर के कारण दम घुटने से मौत होने की जानकारी दी.

वीडियोग्राफी के साथ हुआ पोस्टमार्टम

मामले की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि अजिता की मौत के मामले में मायके ने ना तो तहरीर दी है और ना ही किसी तरह के लिखित आरोप लगाए गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. डॉ. अर्पिता के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के एक पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया. इस पैनल में डॉ. उमेश और डॉ. सतीश कुमार थे.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. ऐसी परिस्थितियों में विसरा सेफ रखा है. अब विसरा को जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button