26 जनवरी पर दिल्ली मेट्रो का तोहफा! सुबह 3 बजे से शुरू होगी सर्विस, पार्किंग को लेकर भी DMRC ने जारी किया बड़ा प्लान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएमआरसी ने मेट्रो सेवाएं संचालित करने के लिए तैयारी कर ली है. डीएमआरसी गणतंत्र दिवस के मौके पर मेट्रो के संचालन के समय में बदलाव किया है. 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को अपनी सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से मेट्रो सेवाएं प्रारंभ होगी. यह विशेष व्यवस्था कर्तव्य पथ तक लोगों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने तथा उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह देखने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
कितने बजे से दौड़ेगी मेट्रो?
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर सुरक्षा इंतजामों के कारण 26 जनवरी 2026 को सुबह 3 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों के गेट पर एंट्री और एग्जिट अस्थायी रूप से बंद रहेगी.
इनविटेशन कार्ड के साथ मुफ्त मेट्रो यात्रा उपलब्ध
दिल्ली मेट्रो की तरफ से दर्शकों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए, इनविटेशन कार्ड के साथ मुफ्त मेट्रो टिकट भी दिए जा रहे हैं. ये टिकट आने और जाने दोनों यात्राओं के लिए मान्य होंगे. हालांकि, इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा पाएंगे जिनके पास वैलिड इनविटेशन या टिकट के साथ सरकारी फोटो ID होगी. मुफ्त मेट्रो टिकट का इस्तेमाल करने वाले यात्री उद्योग भवन या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आसानी से अपनी तय सीटिंग एरिया तक पहुंच सकेंगे.




