‘पंजाब की ऐश्वर्या राय’ कौन? नाम सुनते ही सलमान ने कहा—सिर्फ शक्ल से कुछ नहीं होता

सलमान खान के पॉपुलर टीवी रएलिटी शो ‘बिग बॉस’ से सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल समेत और भी कई नाम चर्चा में आए थे. उन्हीं में से एक पंजाब से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना का भी हैं. उन्होंने इस शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी.

हिमांशी इस शो से लोगों की नजरों में आ गई थीं. आज यानी 27 नवंबर को हिमांशी का जन्मदिन है. वो अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर चलिए आपको उनके ‘बिग बॉस’ सफर से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं.

दरअसल, जब वो इस शो में नजर आई थीं तो वीकेंड का वार के एक एपिसोड में सलमान खान ने उनसे सवाल किया था कि पंजाब में लोग उन्हें किस नाम से जानते हैं. इस सवाल के जवाब में हिमांशी ने कहा था कि लोग उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय कहते हैं.

हिमांशी की बात सुनकर सलमान पहले थोड़े चुप हो जाते हैं उसके बाद कहते हैं सिर्फ शक्ल मिलने से कुछ नहीं होता है. जिस तरह ऐश्वर्या और कटरीना ने खुद को फिट रखा है उस तरह आपको फिट होना होगा.

बहरहाल, हिमांशी भले ही ‘बिग बॉस 13’ का खिताब नहीं जीत पाई थी, लेकिन आज वो एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और जाना-पहचाना चेहरा हैं. उनकी काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 11.2 मिलियन यानी 1.2 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.

उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 2012 में आई पंजाबी फिल्म ‘जीत लेंगे जहां’ से शुरू किया था. ‘साड्डा हक’ भी उनकी एक पॉपुलर पंजाबी फिल्म है. लोगों ने इस पिक्चर में उन्हें काफी पसंद किया था.




