OMG! बिना OTP के ही Paytm से उड़ गए पैसे, हैरान कर देगा मामला
बिना ओटीपी के पेटीएम से पैसे निकालने का मामला सामने आया है।
बटाला : बटाला में बिना ओटीपी के पेटीएम से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कादियां में रहने वाले एक व्यक्ति के पोते और बहू के पेटीएम खाते से बिना किसी लिंक पर गए और बिना ओटीपी के 42,950 रुपए निकाल लिए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए इफ्तखार अहमद निवासी अहमदिया मोहल्ला कादियां ने बताया कि कल उनके पोते फरहान के पेटीएम से 25756 रुपए निकाल लिए गए। पैसे निकालते समय उन्हें कोई ओटीपी नहीं मिला।
इसके बाद उनकी बहू शाहीन के खाते से भी 12195 रुपए निकाल लिए गए। कल फिर पेटीएम से 4999 रुपए निकल गए। इन सभी ट्रांजेक्शन में कोई ओटीपी नहीं आया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया। ये सारा पैसा नियाज नाम के शख्स के खाते में गया है। इस संबंध में साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई है। स्थानीय पुलिस को भी शिकायत दी गई है। उन्होंने मांग की है कि इसकी जांच कर जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनका पैसा वापस दिलाया जाए।