ओम् रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया नव निर्वाचित भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष का स्वागत

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश। नोएडा। राजेश शर्मा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में ओम् रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 63 ए नोएडा के अध्यक्ष ओमपाल शर्मा एवं कार्यकारिणी के सदस्यो व ममूरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश चौहान व उपाध्यक्ष मनोज भाटी द्वारा नव निर्वाचित भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान को फूल का बुके व दुशाला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सेक्टर 63 ए नोएडा के बरात घर में दिनांक 22 मार्च 25 को भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान को स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने अपनी स्वीकृति दे दी। उक्त अवसर पर विशेष कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्नेह मिलन व बिहार स्थापना दिवस समारोह एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे l
नव निर्वाचित नोएडा महानगर अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि वे शहर की जनसमस्याओं के प्रति सजग हैं और क्रमबद्ध तरीके से उसका समाधान कराने में आगे रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा कृष्णा मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी एवं उनकी टीम उपस्थित रहेगी l अंकित कौशिक, ओमपाल चौधरी, मुकेश शर्मा, अरुण मौर्या, सुरेंद्र यादव, अखलेश दुबे, मनोज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।