भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर आबादी वाले क्षेत्रों में पानी निकासी पर विशेष ध्यान दें अधिकारी
जलभराव होने पर अस्थाई आश्रय, खान-पान प्रबंधन व पशुओं के लिए चारे का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए
भिवानी, (ब्यूरो): डीसी साहिल गुप्ता ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर आबादी वाले क्षेत्रों में पानी निकासी पर विशेष ध्यान दें। यदि कहीं पर जल भराव की स्थिति बनती है तो उनके अस्थाई आश्रय के साथ-साथ उनके खानपान कई प्रबंध करें। इसके साथ पशुओं के लिए चारे की समस्या नहीं बननी चाहिए।
डीसी श्री गुप्ता देर रात लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि में ब्लॉक वाइज एनसीसी, एनएसएस और अन्य वालंटियर की सूची तैयार करें ताकि जरूरत के समय उनसे मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि जिन भी युवाओं को पहले आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है उनसे संपर्क स्थापित किया जाए और किसी भी प्रकार जरूरत के समय तैयार रहने को कहा जाए।
बॉक्स
डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग सिंचाई विभाग से स्थानीय निकाय विभाग पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके पास मौजूद जेसीबी चालू हालत में हों। इसके साथ साथ खनन विभाग स्टोन क्रेशरों से जेसीबी के लिए संपर्क किया जाए। डीसी ने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि जलभराव वाले गांव में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ में निरंतर संपर्क बनाए रखें। इसी प्रकार से डीसी ने बिजली निगम को निर्देश दिए कि जलभराव वाले बिजली घर से पानी निकासी पर पूरा ध्यान दें। बिजली की वजह से किसी प्रकार का हादसा ना हो। वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी वीसी के माध्यम से प्रदेश भर के उपायुक्तों को पानी निकासी से संबंधित अधिकारियों के साथ एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति के दौरान नागरिकों के समक्ष भोजन की समस्या नहीं बननी चाहिए। पानी निकासी के लिए सभी संसाधन का प्रयोग किया जाए।
इस दौरान नगराधीश अनिल कुमार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा, बिजली निगम अधीक्षक अभियंता विनोद पूनिया, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा, नगर परिषद ईओ राजाराम और बीडीपीओ सोमबीर कादयान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।




