हरियाणा

वैश्य एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन सोसायटी भिवानी की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने आज विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण किया। जिला रजिस्ट्रार फर्म और सोसाइटी द्वारा नियुक्त प्रशासक नरेंद्र कुमार यादव ने आज एक औपचारिक समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम सर्राफ, महासचिव बृजलाल सर्राफ तथा कोषाध्यक्ष सुंदर लाल अग्रवाल को आज सोसाइटी सम्बंधित दस्तावेज सौंप कर उन्हें विधिवत कार्यभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर विधायक एवं निर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम सर्राफ ने कहा कि हम सबको साथ लेकर संस्था की उन्नति के लिए काम करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे पूर्वजों ने जिस सोच के साथ संस्था का निर्माण किया था उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, पूर्व महासचिव पवन बुवानीवाला, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल, समिति सदस्य के के मोहता, पवन अग्रवाल, सुमित खेमका, चुनाव अधिकारी नीरज अग्रवाल, प्राचार्य कमला गुरेजा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button