सतपाल ब्रह्मचारी ने तेज किया चुनाव प्रचार प्रसार, बोले- जनता का बोलने से नहीं धरातल पर काम करने से होगा विकास
हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दे रहे है। इसी कड़ी में आज सोनीपत से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खरखोदा विधानसभा के दर्जन भर गांव के दौरे पर...
हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रचार प्रसार पर जोर दे रहे है। इसी कड़ी में आज सोनीपत से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी खरखोदा विधानसभा के दर्जन भर गांव के दौरे पर निकले और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
बता दें कि अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सोनीपत से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने खरखोदा विधानसभा के गांव बैयापुर से आज अपने अभियान की शुरुआत की और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार 10 की 10 लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी जीत रही है।
वहीं प्रधानमंत्री की रैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका कोई भी प्रभाव सोनीपत पर देखने को नहीं मिलेगा ,क्योंकि जनता अब बोलने वालों पर यकीन नहीं कर रही है, बल्कि धरातल पर काम करने वालों पर यकीन करेगी और कांग्रेस पार्टी के हक में वोट डालेगी। सतपाल ब्रह्मचारी ने बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी ने गोहाना खरखोदा और सोनीपत में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया है। इसके बाद जनता में रोष है और इस बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।