स्पोर्ट्स
नुपूर श्योराण वर्ल्ड बाक्सिंग कप के फाइनल में पहुंची
भिवानी, (ब्यूरो): नोएडा में चल रहे वर्ल्ड बाक्सिंग कप में 80 अधिकतम भार वर्ग में महिला मुक्केबाज नुपूर श्योराण ने यूक्रेन की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। नुपूर श्योराण का फाइनल मुकाबला 20 नवम्बर को होगा। यह जानकारी देते हुए कैप्टन हवा सिंह बाक्सिंग अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नुपूर श्योराण का यह प्रदर्शन जारी रहेगा और वे अंतिम मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी। नुपूर श्योराण के पिता व भीम अवार्डी संजय श्योराण ने बताया कि 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक, वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि अब रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।



