WhatsApp के लिए अब देने होंगे पैसे! बिना Subscription नहीं चलेगा अकाउंट? जानें इस नए नियम की पूरी सच्चाई

WhatsApp चलाते हैं तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है, अब हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है कि जल्द ऐप चलाने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम कर रही है. पिछले साल, मेटा ने WhatsApp के स्टेटस और चैनल्स सेक्शन में विज्ञापन की टेस्टिंग शुरू की थी, बहुत से लोगों ने कंपनी के इस फैसले का विरोध भी किया था लेकिन कंपनी ने आलोचना के बावजूद, पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया है. अगर आपने पैसे नहीं दिए तो क्या होगा और अगर पैसे दे दिए तो आपको किस तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा, आइए जानते हैं.
WhatsApp वर्जन 2.26.3.9 को देखने पर ऐप के कोड में कुछ नई स्ट्रिंग्स मिले हैं जो स्टेटस और चैनल्स से विज्ञापन हटाने के लिए बनाए गए सब्सक्रिप्शन की जानकारी देते हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन ये तो रिपोर्ट्स से साफ पता चलता है कि कंपनी यूजर्स के लिए Ad Free प्लान के आइडिया पर काम कर रही है.
पैसे देने वालों को कैसा एक्सपीरियंस मिलेगा?
एक बात तो साफ है कि अगर आप WhatsApp चलाते वक्त विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे, लेकिन अगर आप पैसे नहीं देते हैं तो आपको बार-बार विज्ञापन देखना पड़ेगा. वहीं, जो लोग पैसे देकर सब्सक्रिप्शन खरीद लेंगे उन्हें व्हाट्सऐप पर Ad Free एक्सपीरियंस मिलेगा.
फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी, इसमें विज्ञापन हटाने के अलावा कौन से फीचर्स शामिल होंगे और इसे यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा? मीडिया रिपोर्ट्स से यह साफ है कि सब्सक्रिप्शन का फोकस सिर्फ स्टेटस और चैनल्स में दिखने वाले विज्ञापनों पर है. इसका मतलब इन दोनों जगहों के अलावा आपको बाकी जगह पर विज्ञापन नजर नहीं आएंगे.




