ग्रेटर नोएडा में अब नहीं मिलेगा जाम… 6 लेन होने वाली है ये सड़क, इन इलाकों को भी मिलेगा फायदा

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-2 स्थित मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर की सड़क अभी चार लेन है. अब इस 130 मीटर चौड़ी सड़क को छह लेन किया जाएगा. ये सड़क करीब दो किलोमीटर लंबी है. सड़क जगह-जगह पर टूटी हुई है. इससे इस सड़क पर आवाजाही में परेशानियां आती हैं. इस सड़क पर ट्रैफिक भी काफी रहता है. ये सड़क आगे जाकर 105 मीटर चौड़ सड़क से जुड़ती है.
आगामी कुछ महीनों में जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू हो जाएगा तो इस 130 मीटर चौड़ी सड़क समेत शहर की दूसरी अन्य सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा. इस परेशानी को दूर करने के लिए सड़कों को चौड़ा करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है. इसी कार्ययोजना के तहत मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर की सड़क छह लेन की जाएगी.
आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी
दोनों ओर एक-एक लेन की अतिरिक्त सड़क बनेगी. इसके लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने सीईओ से सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी ले ली है. साथ ही टेंडर भी जारी कर दिया गया है और इसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सड़क को बनाने में आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी. गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने में काम शुरू हो जाएगा.
लॉजिस्टिक पार्क तक लोगों की पहुंच होगी आसान
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक ने सन्नी यादव ने बताया कि मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. ये सड़क आगे 105 मीटर सड़क से जुड़ती है. इसका लाभ सेक्टर कप्पा-टू में जो लॉजिस्टिक पार्क बन रहा है, उसको भी मिलेगा. वहां तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी.
अन्य वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि इस सड़क के छह लेन हो जाने के बाद जो लोग आसपास के गांव में रहते हैं, उनको आवाजाही में आसानी हो जाएगी. टूटी सड़क को भी सही करने का काम किया जाएगा.