वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Modi 3.0 सरकार के पहले बजट में आम जनता को बड़ी राहत देते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं. इन्हीं में से एक बड़ा ऐलान यह भी हुआ है कि अब ग्राहकों को नया स्मार्टफोन और चार्जर खरीदना सस्ता पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर दोनों ही डिवाइस पर सीमा शुल्क को घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है.
Budget 2024 में ऐलान से पहले तक मोबाइल फोन और चार्जर पर सीमा शुल्क 20 फीसदी था. बजट में निर्मला सीतारमण के 15 फीसदी ऐलान से आम जनता को बड़ी सौगात मिली है. इसका मतलब कि अब नया फोन और चार्जर खरीदना 5 फीसदी तक सस्ता पड़ेगा.
सीमा शुल्क कम होने के बाद अब मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतों में तगड़ी कटौती हो सकती है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने इस बात की भी घोषणा की है कि पिछले 6 सालों में प्रोडक्शन में इजाफा हुआ है और भारत में मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर ही नहीं बल्कि मोबाइल PCBA पर भी BCD (बेसिक कस्टम ड्यूटी) को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है.
मोबाइल पार्ट्स भी हुए थे सस्ते
साल जनवरी 2024 में केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन निर्माण से जुड़े पार्ट्स पर भी आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया था.