डीएलएसए द्वारा एडस दिवस पर जागरूकता शिविरों का आयोजन
फरीदाबाद (ब्यूरो):विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा 1 दिसम्बर को कानूनी जागरूकता शिविरों और जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद संदीप गर्ग व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद श्रीमती रीतू यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बी.के. अस्पताल, एनआईटी फरीदाबाद,सिविल अस्पताल, बल्लभगढ़,पीएचसी खेड़ी कला गाँव सदपुरा, आईएलआर लॉ कॉलेज, फरीदाबाद में कानूनी जागरूकता शिविर लगाए गए। शिविरों में आम जनता को उनके विधिक अधिकारों, नि:शुल्क विधिक सहायता, परामर्श सेवाओं तथा एचआईवी/एड्स से संबंधित समय पर चिकित्सा सहायता की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, फरीदाबाद के सहयोग से एक जन-जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, गलत धारणाओं को दूर करना तथा लोगों को स्वैच्छिक जांच और रोकथाम उपायों के लिए प्रेरित करना था।
सीजेएम श्रीमती रीतू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए एचआईवी/एड्स के कारण, संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय तथा उपलब्ध उपचार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही इस बीमारी से जुड़ी सामाजिक कलंक को कम कर सकती है और प्रभावित व्यक्तियों को समय पर मेडिकल एवं कानूनी सहायता प्राप्त करने में मदद करती है।




