राष्ट्रीय

नवी मुंबई से मुंबई अब वाटर रूट से सफर: 30 मिनट में तय होगा 90 मिनट का रास्ता, जानें बोट किराया

नवी मुंबई से मुंबई तक सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लंबे समय से अटकी नेरुल जेट्टी से दक्षिण मुंबई (भाऊचा ढाक) तक की बोट सेवा 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इससे सड़क मार्ग की तुलना में समय की काफी बचत होगी. इससे 90 मिनट का सफर महज 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. फेरी सेवा शुरू होने से समय की बचत होगी. साथ ही सड़कों का ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.

नवी मुंबई के यात्री अब जल मार्ग से मुंबई पहुंच सकेंगे. सिडको ने नेरुल में पाम बीच रोड के पास एक जेट्टी बनाई थी. पहले इस जेट्टी से रो-रो सेवा शुरू करने की योजना थी. हालांकि, कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण यह सेवा रुकी हुई है. अब, जेट्टी बनकर तैयार होने के बावजूद, यहां से कई सालों से वाटर ट्रांसपोर्ट शुरू नहीं हो पा रही था, लेकिन अब 15 दिसंबर से नेरुल से भाऊचा ढाक तक वाटर ट्रांसपोर्ट संभव हो सकेगा.

15 दिसंबर से शुरू होगी बोट सेवा

नवी मुंबई के नेरुल से दक्षिण मुंबई के भाऊचा ढाक तक 15 दिसंबर से बोट सेवा शुरू हो जाएगी. शुरुआत में 20-सीटर बोट रोजाना सुबह शाम-साम चार ट्रिप मारेगी. करीब 80 लोग रोजाना सफर कर सकेंगे. अब नेरुल से भाऊचा ढाक तक जाने में करीब 90 मिनट का समय लगता है, लेकिन बोट सेवा शुरू हो जाने के बाद यह पूरी महज 30 मिनट की रह जाएगी. यात्रा के लिए टिकट के दाम भी तय हो गए हैं.

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति

प्रति यात्री टिकट के 935 रूपये होंगे. जैसे ही महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड इस संबंध में हरी झंडी देगा, यह सेवा शुरू हो जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि किराया काफी ज्यादा है. इस आम लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. इसलिए अभी यह कहना मुश्किल होगा कि यह कितना सफल रहती है. मुंबई और नवी मुंबई के बीच की वोट सेवा क्षेत्रीय विकास को गति देने काम करेगी.

Related Articles

Back to top button