उत्तर प्रदेश

अब नोएडा कैम्प कार्यालय में भी सप्ताह में एक बार सुनी जायेंगी जन समस्यायें

न्युज डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम से आम जनमानस एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सप्ताह में एक दिन नोएडा कैंप कार्यालय में समय निर्धारित करने का आग्रह गत दिवस किया था। जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला श्रम अधिकारी (डीएलसी) राकेश द्विवेदी को नियुक्त किया है, ताकि इस विषय में सभी पहलुओं पर विचार करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके और प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा सके।

इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट, सूरजपुर में डीएलसी द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (नोएडा इकाई) के चेयरमैन नरेश कुच्छल, अध्यक्ष राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, ओमपाल शर्मा अंकित कौशिक विक्रांत चौहान पीयूष वालिया संदीप चौहान सत्यनारायण गोयल मूलचंद गुप्ता महेंद्र कटारिया सुभाष त्यागी राधेश्याम गोयल आदि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान डीएलसी को जिलाधिकारी द्वारा आगे की कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई इस सकारात्मक पहल हेतु जिलाधिकारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी का यह कदम व्यापारियों एवं आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button