हरियाणा

अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदे नागरिक : उपायुक्त कौशिक

जिला में अवैध निर्माण हटाने का चलाया जा रहा विशेष अभियान  

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी अनुमति किसी को नहीं है। अवैध निर्माण करने का किसी को अधिकार नहीं है। जिला में अवैध निर्माण हटाने के लिए विशेष अभियान का चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे जिला में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें। इसी कड़ी में नगर योजनाकार विभाग द्वारा मौजा भिवानी जोनपाल में भिवानी-हालुवास लिंक रोड पर नजदीक मुक्तिधाम के पास 10 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी से कब्जा हटवाया गया। इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन द्वारा 8 चार दीवारी, 12 डीपीसी, एक मकान व पांच बिजली के खंभों को तोड़ा गया। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है और उसको हटाने का अभियान जारी रहेगा। इस दौरान जिला नगर योजनाकार द्वारा लोगों को समझाया गया कि आम जन अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आयें व अवैध कालोनियों में प्लॉट न खरीदे तथा शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र एवं अनुसूचित सडक़ों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण कार्य न करें तथा वैद्य निर्माण करने से पूर्व विभागीय अनुमति लेना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button