न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द । कार्यालय संवाददाता । हरियाणा के जींद जिले Jind Haryana के गांव घसो खुर्द का नाम 2005 में माओवादियों के संपर्क के साथ जोड़ा गया था। उस समय भी यह गांव पूरे देश में सुर्खियों में आ गया था। अब इस गांव की नीलम Neelam ने बुधवार को संसद भवन Parliament House के बाहर कलर स्मॉग फैलाकर गांव को सुर्खियों में ला दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हैं जब नीलम को पुलिस ने पकड़ा हो। इससे पहले मई में दिल्ली में महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान हिरासत में लिया गया था। नीलम ने किसानों के आंदोलन Kisan Andolan में सक्रिय रूप से भाग लिया था और हरियाणा में कई विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा रही थी। वह संसद भवन के बाहर धुएं की लपटें फेंकने के लिए जिम्मेदार दो व्यक्तियों में से एक थी।
मूलरूप से जींद के गांव घसो खुर्द की रहने वाली नीलम फिलहाल हिसार में एक पीजी में रह कर हरियाणा सिविल सर्विस Haryana Civil Services परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आसपास के लोगों को ये तो पता था कि नीलम की राजनीति में गहरी रुचि है, लेकिन ये सुन कर वे स्तब्ध हैं कि उसने संसद के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया है। हरियाणा की विभिन्न एजेंसियां भी नीलम से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हैं।