ग्रुप-ए और बी की भर्तियों में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब अपनी आंसर-शीट देख सकेंगे। इसके लिए 500 रुपए फीस देनी होगी। आंसर शीट सिर्फ दिखाई जाएगी। इसकी प्रति नहीं मिलेगी। यह फैसला हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने लिया है। कमीशन ने आंसर शीट दिखाए जाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, आंसर शीट नहीं दिखाने को लेकर एचपीएससी पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। कई
आवेदन के लिए आयोग पोर्टल बनाएगा
आयोग की ओर से आंसर शीट दिखाने को लेकर पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को आंसर शीट दिखाने की तारीख व समय बता दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों के साथ-साथ एचपीएससी को भी फायदा होगा।
अभ्यर्थियों ने नंबर कम देने का लगाया आरोप
अभ्यर्थियों ने नंबर कम देने का आरोप लगाया। पिछले दिनों आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती में भी ऐसे आरोप लगे थे। कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि उनमें कई टॉपर हैं, लेकिन एएमओ की भर्ती में उन्हें 35 प्रतिशत (कटऑफ जितने) अंक भी नहीं मिले। दावा किया था कि यदि उनके किसी के 35 प्रतिशत से कम अंक आते हैं तो वे अपना मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण रद्द कराने को तैयार हैं। यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में भी चल रहा है। आयोग ने आंसर शीट दिखाने से मना कर दिया था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा।