उत्तर प्रदेश

भारत-नेपाल सीमा पर बड़ा घोटाला: 1000 करोड़ की जमीन, 240 रजिस्ट्री पेपर और फर्जी PAN कार्ड का मामला उजागर

भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में फर्जी पैन कार्ड के जरिए करीब 1000 करोड़ रुपये की जमीन की खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आयकर विभाग की गहन जांच में अब तक 240 रजिस्ट्री दस्तावेजों में फर्जी पैन कार्ड का उपयोग पाया गया है, जिसके चलते कालेधन के इस्तेमाल की आशंका गहरा गई है. विभाग ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है.

650 करोड़ रुपये की जमीन में गड़बड़ी

अब तक की जांच में पीलीभीत में करीब 350 करोड़ रुपये और लखीमपुर खीरी में लगभग 300 करोड़ रुपये कीमत के भूखंडों में फर्जी पैन कार्ड का इस्तेमाल सामने आया है. इनमें पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास एक रिसॉर्ट की जमीन भी शामिल है, जिसकी रजिस्ट्री में भी अनियमितता पाई गई है. अधिकारियों का अनुमान है कि इस घोटाले में कुल मिलाकर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन की खरीद-फरोख्त फर्जी पैन कार्ड के जरिए की गई है.

कई कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार, 30 लाख रुपये से अधिक कीमत के भूखंड की रजिस्ट्री होने पर उसकी सूचना विभाग को देना अनिवार्य है. साथ ही, 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैन कार्ड का उल्लेख जरूरी है. बावजूद इसके, कई रजिस्ट्रियों की जानकारी आयकर विभाग तक नहीं पहुंची, जिसके चलते उपनिबंधन कार्यालयों के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.

आयकर विभाग धारा 133ए के तहत इस मामले की जांच कर रहा है और जल्द ही उपनिबंधन कार्यालयों के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने की तैयारी में है. इसके साथ ही, फर्जी पैन कार्ड से जुड़े व्यक्तियों को नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी.

Related Articles

Back to top button