अब सरकारी व निजी अस्पतालों में होगी बच्चों की नि:शुल्क टीबी जांच
जिला टीबी डिपार्टमेंट व गैर सरकारी संस्था वल्र्ड हैल्थ पार्टनर ने शुरू किया प्रोजेक्ट

भिवानी, (ब्यूरो): सोमवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में वल्र्ड हैल्थ पार्टनर संस्था की तरफ से एक दिन की टीबी गाईडलाईन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों के करीबन 30 चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर डा. रीटा सिसोदिया व डा. विकास ने चिकित्सकों को पियडिकूक के टीबी जांच गाईडलाईन व गैस्ट्रिक ऐसपिरेटे आदि के विषय में भी जानकारी दी। इस मौके पर नागरिक अस्पाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुमन ने जिला में चल रही सभी टीबी संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब टीबी मरीज चुने हुए निजी अस्पतालों में भी बच्चों की जांच करवा सकते हंै, टैस्टिंग सैंपल दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। जिसके तहत टीबी उन्मूलन के प्रयास किए जा रहे हैं तथा निक्षय पोषण योजना जैसे कार्यक्रमों के तहत रोगियों को पोषण सहायता दी जाती है। वही सरकारी व निजी अस्पतालों में टीबी का ईलाज भी पूरी तरह से नि:शुल्क है। इस अवसर डब्ल्यूएचपी कृष्ण, आईपी व आईएमए सहित सभी सीएचसी, एसडीएच व जीएच के चिकित्सक मौजूद रहे।