उत्तर प्रदेशनोएडा

अब व्यक्ति को मिलेगी हर दर्द से निजात, डा. यू.पी. सिंह : बिना दवाई के कर रहे हैं हर दर्द का ईलाज

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 46 के सामुदायिक भवन में पंजाबी समाज नोएडा द्वारा एक एक्यूप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें नोएडा के प्रतिभाशाली डा. यू. पी. सिंह ने बिना दवाइयों के अनेकों मरीजों के दर्द को दूर करके उन्हें स्वस्थ किया।

बिना दवाईयों के खुशियां लौटाते हैं डा. यू.पी. सिंह

डॉ. यू.पी. सिंह (Dr. U.P. Singh) का बचपन तथा शिक्षा अंबाला में हुई लेकिन जीवन को आगे बढ़ाने के लिए वे दिल्ली आ गए। यू पी सिंह एक्यूपंचर तथा एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ हैं। उनका कहना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जिंदगी में आगे बढ़ना है तो सीखते जाए तथा जो सीखा है उसका इस्तेमाल करते हुए रोगियों को स्वस्थ भी करें। उन्होंने 3 मिनट में फ्रोजन शोल्डर ठीक करने का अवार्ड भी प्राप्त किया है। यही कारण है कि उनको अपना पता किसी को बताने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उनके ठीक हुए मरीज ही एक दूसरे को उनका पता देते हैं। अपने इसी कार्य में लगे हुए वे दिल्ली से नोएडा सेक्टर 108, 104 डी अपने निवास में शिफ्ट हो गए। उनके क्लीनिक में सुबह से ही मरीज स्वस्थ्य लाभ की उम्मीद में दूर दूर से आते हैं।


डा. यू पी सिंह ऊर्जा के प्रवाह तथा उसको कैसे नियंत्रित करना है, के विशेषज्ञ है। वे जानते हैं कि स्लिप डिस्क या बुरी तरह से सूजी मोटी टांगों या अत्यधिक वजन या कमर के निचले हिस्से में काफी दर्द या जिसकी गर्दन इधर-उधर नहीं देख सकती बिल्कुल सीधी है। सुबह से शाम तक की ड्यूटी करने के कारण पीठ का दर्द माइग्रेन के साथ लोग कैसे जीते हैं, उन्हें इनसे कैसे निजात दिलवाई जाए, इस पर उनकी पूरी विशेषज्ञता है। यही कारण है कि वहां पर लाइन से दर्द के रोगी उल्टे लेटे हुए थे।

डा. सिंह मुझसे बातचीत करते जा रहे थे, उनके हाथ अपना काम कर रहे थे जो कि अत्यधिक सधे हुए थे। उनकी आंखें एक्यूपंक्चर की सुइयों पर थीं उंगलियां बहुत ही तरीके से अपना काम कर रही थी और दिमाग पूरे क्लीनिक में हर पेशेंट पर था सहायक मदद कर रहे थे लेकिन वे हर किसी को अपनी पूरी तवज्जो दे रहे थे।


रोहित नामक एक रोगी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से साइटिका नामक बीमारी से जूझ रहे थे। इस कैम्प में आकर मत्र एक-डेढ़ घंटे के ईलाज के बाद ही उन्हें 90% राहत मिल गई है।

इसी सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक भूषण लाल बजाज बताते हैं कि वह लगभग पिछले एक वर्ष से फ्रोजन सोल्डर की समस्या से जूझ रहे थे। यहां आकर मात्र आधे घंटे के ईलाज के बाद ही उन्हें लगभग 50% आराम मिला है।
एक महिला को हील पेन रहता था। महिला ने बताया कि यहां आकर उसे एक ही सिटिंग में लगभग आधे से ज्यादा आराम मिला है।


डा. यूपी सिंह का मानना है कि हम हर चीज के लिए दवाइयों की ओर भागते हैं। जबकि सभी रोगों का इलाज खाली दवाइयां नहीं है। जैसे दर्द के लिए पेन किलर कितने पेन किलर खाएंगे उसके शरीर पर अत्यधिक साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। अत: डा. सिंह ऊर्जा के प्रवाह के नियंत्रण से मरीजों को दर्दों से निजात दिलवा रहे हैं। एक्यूप्रेशर या एक्यूपंक्चर से बिना दवाइयों के लोगों को ठीक कर रहे हैं। चीन से शुरू हुई इस पद्घति से आज पश्चिमी देश भी विशेष कर पीठ के दर्द, माइग्रेन इत्यादि के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। डा. यूपी सिंह एक्यूप्रेशर, एक्यूपंचर, मर्म थेरेपी, अर्थ थेरेपी, कपिंग थेरेपी, मैग्नेट थेरेपी आदि थेरेपी से बिना दवाइयां के इलाज कर रहे हैं।
कैम्प में आई एक लड़की ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उसके कंधे में दर्द था, यहां पर आकर उसके कंधे का दर्द गायब हो गया है।
एक महिला के अनुसार वह काफी समय से कंधे के दर्द से जूझ रही थी और अपना हाथ ऊपर भी नहीं उठा पाती थी, किन्तु यहां आकर आश्चर्यजनक रुप से उसके कंधे का दर्द गायब हो गया है। उसने अपना हाथ ऊपर उठाकर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब केवल पांच प्रतिशत बीमारी ही शेष रह गई है।

फ्री हेल्थ कैंप भी लगाते हैं डा. सिंह

अपने क्लीनिक के अलावा डा. यूपी सिंह लगभग हर रविवार को पंजाबी समाज के सहयोग से नोएडा के विभिन्न कम्युनिटी सेंटरों में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगा रहे हैं, जिसमें वे अब तक लगभग 700 से अधिक मरीजों को ठीक कर चुके हैं। आगे भी उनके कैंप ऐसे ही जारी रहेंगे। डा. यूपी सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति दर्द में है तो वह अन्य किसी भी काम पर अपने आप को कंसंट्रेट नहीं कर पाएगा ध्यान सिर्फ दर्द पर ही रहेगा। इसलिए मुझे नोएडा को दर्द मुक्त करना है। चाहे मैं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाऊं या कोई मेरे क्लीनिक पर आए।
नोएडा पंजाबी समाज के महासचिव टी एस अरोड़ा ने बताया कि हम इस प्रकार के कैम्प आयोजित करने के लिए नोएडा के कम्युनिटी सेंटरो में इंतजाम करते हैं और डा. यूपी सिंह बिना किसी ना-नूकर के फौरन अपनी पूरी टीम के साथ वहां फ्री इलाज के लिए लगभग हर रविवार को अपनी मशीनों और टीम के साथ उपस्थित रहते हैं। पिछले फ्री कंपों में इन्होंने बिना दवाइयां के 700 से ज्यादा लोगों का उपचार किया है। इसी तरह आगे भी वे कई फ्री कैंप का आयोजन कर रहे हैं।


आज के कैम्प में उत्तर प्रदेश के पूर्व मन्त्री वेद पाल भाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था की ओर से डा. यूपी सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नोएडा पंजाबी समाज के अध्यक्ष जे. पी. उप्पल, महासचिव टी. एस. अरोड़ा, सचिव रंधीर सिंह, राहुल नायर, कोषाध्यक्ष एम. पी. सिंह, भूपेन्द्र सिंह, एवं पंजाबी वेलफेयर मंच के राजीव कुमार, अरुण भाटिया, सेक्टर 46 आर. डबल्यू. ए. अध्यक्ष विजय कुमार राणा सहित बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

बिना दवाइयां के माइग्रेन, सर्वाइकल, कान में घंटी की आवाज आना, आंखों की परेशानी, चेहरे का पक्षाघात एंजायटी एवं डिप्रेशन, रात को नींद ना आना कंधे का जाम होना, ऊंचा सुनना, स्लिप डिस्क, कमर दर्द सायटिका, कूल्हे का जाम होना, घुटने का दर्द, हील पेन का इलाज डा. यूपी सिंह करते हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथवा एनसीआर का कोई भी नागरिक डा. यू.पी. सिंह से उनके मोबाइल नम्बर 9717977979 पर बात कर सकता है। डा. यू.पी. सिंह नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित मकान नम्बर डी-104 में मरीजों का प्रतिदिन ईलाज करते हैं।

Related Articles

Back to top button