राष्ट्रीय

IAS अधिकारी ने चेकिंग के बहाने पुलिसकर्मी से करवाए उठक-बैठक, गुस्से का मिला झटका

गोवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक IAS अधिकारी की गाड़ी चेकिंग के लिए रोकना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया. एसपी ने चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को अपने दफ्तर बुलाकर जबरन उठक-बैठक लगवाई है. गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने एसपी की इस कार्रवाई को अनुचित बताया है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने के लिए कहा है.

IAS ने की थी पुलिकर्मियों की शिकायत

गुस्से में उन्होंने अपनी कार की डिक्की खोली खोलकर उसमें सामान रखा निकालकर सड़क पर फेंक दिया और पुलिसकर्मियों से कहा कि अब कार चेक करें. इस दौरान IAS ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को फोन पर घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए शिकायत की. वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जांच एसपी हरिश्चंद्र मदकाइकर को सौंपी. जिन्होंने नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे उठक-बैठक करवाई है.

DGP ने उठक-बैठक को अनुचित बताया

इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. घटना की जानकारी होने पर गोवा के DGP आलोक कुमार ने इस तरह से पुलिकर्मियां से उठक-बैठक करने को अनुचित बताया है. डीजी ने एसपी से कहा कि एसपी को पुलिसकर्मियों से उठक-बैठक लगवाने की बजाय ट्रैफिक नियमों का पालन कराना चाहिए. उन्होंने नाकाबंदी पर तैनात पुलिस को उचित जानकारी और विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने को कहा है. उन्होंने एसपी से साफतौर कह दिया है कि पुलिसकर्मियों को फिजिकल पनिशमेंट नियमों के अनुरूप नहीं है.

Related Articles

Back to top button