ग्रे0 नोएडा

नोएडा गार्डन गैलेरिया मॉल: फरमाइशी गाना नहीं बजा तो DJ और मैनेजर पर हमला

नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार मामला मॉल के अंदर संचालित एक नाइट क्लब से जुड़ा है, जहां फरमाइशी गाना नहीं बजाने पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और डीजे संचालक के साथ मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने आए क्लब मैनेजर को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी हाथापाई की गई.

घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यहां एक नाइट क्लब में कुछ युवक पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने डीजे से अपनी पसंद का गाना बजाने को कहा. डीजे ने नियमों और क्लब की प्लेलिस्ट का हवाला देते हुए गाना बदलने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर युवकों का गुस्सा भड़क गया.

डीजे संचालक को पीटा

आरोप है कि पहले आरोपियों ने डीजे संचालक के साथ बहस की और फिर अचानक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर जब क्लब का मैनेजर बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी हाथापाई कर दी. क्लब में अफरा-तफरी मच गई और अन्य लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ितों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित डीजे और मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.

गौरतलब है कि गार्डन गैलेरिया मॉल पहले भी नाइट क्लबों में मारपीट, हंगामा और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों को लेकर सुर्खियों में रह चुका है. बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद मॉल की सुरक्षा व्यवस्था और नाइट लाइफ पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नाइट क्लब संचालकों को भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button