पञ्चांग एवं राशिफल, शनिवार, दिनांक 05 अक्तूबर 2024
इतिहास की 05 अक्तूबर 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की 05 अक्टूबर 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 05 अक्टूबर 2024*
*शनिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* आश्विन
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* पूर्णरात्रि
*🌠नक्षत्र-* स्वाति – 21:33 तक
*🌠पश्चात्-* विशाखा
*💫करण-* तैतिल – 18:44 तक
*💫पश्चात्-* गर
*✨योग-* विश्कुम्भ – पूर्णरात्रि
*🌅सूर्योदय-* 06:16
*🌄सूर्यास्त-* 18:01
*🌙चन्द्रोदय-* 08:18
*🌛चन्द्रराशि-* तुला – दिनरात
*🌞सूर्यायण –* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:45 से 12:32
*🤖राहुकाल-* 09:12 से 10:40
*🎑ऋतु-* शरद्
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शनिवार को 👉 आश्विन सुदी तृतीया पूर्णरात्रि , सिन्दूर तृतीया , तृतीय नवरात्र – माँ चन्द्रघंटा पूजा / व्रत , रंग भूरा , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 21:33 तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 21:33 से , हिजरी रबि उल्सानी 4 माह शुरू (मुस्लिम) , “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” या “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें , श्री आभानेरी महोत्सव पूर्ण (दौसा) , रानी दुर्गावती जयन्ती , श्री वी वैथीलिंगम जन्म दिवस , श्री नर बहादुर भण्डारी जयन्ती , विश्व शिक्षक दिवस व ‘गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day)।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 आश्विन सुदी तृतीया 07:51 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , माँ कूष्मांडा पूजा / व्रत , रंग नारंगी , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठुर ) में सिद्ध गणेश मन्दिर में अभिषेक , बुध चित्रा नक्षत्र में 11:46 पर।_*
*🎯आज की भक्ति 👉*
🌹
*माँ चन्द्रघंटा👉*
*पिण्डजप्रवरारूढा*
*चण्डकोपास्त्रकैर्युता।*
*प्रसादं तनुते मह्यं*
*चन्द्रघण्टेति विश्रुता।।*
*भावार्थ👉*
_पिंडज जीवों में सर्वाधिक बलशाली सिंह पर सवार, आक्रमण करने के लिए तैयार व भयानक अस्त्रों को धारण करने वाली विख्यात चंद्रघंटा देवी मुझपर कृपा बरसा रही हैं।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*05 अक्टूबर 2024 , शनिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप भी व्यस्त रहने से थकान महसूस कर सकते हैं। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित करना पड़ेगा जिससे अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। बच्चों को समय दें। जीवनसाथी सकारात्मक रहेंगे। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। लक्ष्य की तरफ ध्यान न दें तो बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा ।समय की कोई कमी नहीं रहेगी ।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा । समय पर कार्य सम्पन्न होंगे । कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे ।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी । आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें । सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मनोबल बढेगा । शत्रु पक्ष परास्त होंगे । लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी । कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है । आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी । आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो । स्वास्थ्य बेहतर होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज किस्मत आपके साथ है । व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। आपको दोस्त बनाना पसंद है ये आपके हित में ही रहेगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज मन की सुने और खुश रहें । अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है । आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।
अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे । कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*5 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1676 – ईस्ट इंडिया कंपनी को इंग्लैंड के राजा से मुंबई में भारतीय मुद्रा ढालने का अधिकार मिला।
1750 – वेनिस में कार्लो गोल्डोनि का “आईल टेट्रो कॉमिको” का प्रीमियर किया गया।
1789 – फ्रांस की क्रांति के दौरान पेरिस की महिलाओं ने वर्सेलिस तक मार्च किया।
1793 – फ्रांसीसी क्रांति के दौरान फ्रांस में ईसाई धर्म विस्थापित हुआ।
1796 – स्पेन ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की। “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” या “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
1864 – कलकत्ता शहर में चक्रवात से लगभग 50,000 लोगों की मौत।
1880 – अलोंजो टी क्रॉस ने पहले बॉल प्वॉइंट पेन का पेटेंट कराया।
1910 – पुर्तगाल में राजशाही खत्म हो गई और गणतंत्र की स्थापना हुई।
1915 – बुल्गारिया ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया।
1944 – फ्रांस में महिलाओं को मताधिकार मिला।
1946 – पहले कान फिल्म समारोह का समापन।
1948 – तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्क़ाबात में भूकंप से 110,000 लोगों की मौत।
1962 – जेम्स बॉंड सीरीज की पहली फिल्म ‘डॉ. नो’ रिलीज हुई।
1988 – ब्राजील की संविधान सभा ने संविधान को मंजूरी दी।
1989 – न्यायमूर्ति मीरा साहिब फ़ातिमा बीबी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनी।
1989 -तिब्बत के 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो को मानवाधिकारों के क्षेत्र में कार्य के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिला।
1995 – आयरलैंड के कवि एवं साहित्यकार हीनी को वर्ष 1995 के साहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा।
1997 – राजधानी कम्पाला से नील नदी को स्रोत जिन्जा में प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
1997 – भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस तथा महेश भूपति ने जिम कूरियर तथा एलेक्स ओ ब्रायन को पराजित कर ‘चाईना ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ का ख़िताब जीता।
1999 – भारत ने व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) पर होने वाली विशेष बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया।
2000 – यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति मिलोसेविच के ख़िलाफ़ विद्रोह।
2001 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सेनाध्यक्ष पद पर अपना कार्यकाल अनिश्चित काल के लिए बढ़ाया।
2004 – पश्चिम एशिया पर अरब देशों के प्रस्ताव का अमेरिका ने विरोध किया।
2005 – खुशमिज़ाजी में भारत चौथे नंबर पर।
2007 – नेपाल सरकार और माओवादियों के बीच समझौता न हो पाने के कारण संविधान सभा के लिए चुनाव रद्द हुआ।
2007 – परवेज मुशर्रफ़ व बेनजीर भुट्टो के बीच समझौता हुआ।
2008- केन्द्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ‘सेतु समुंद्रम परियोजना’ के लिए दूसरी जगहों का परीक्षण शुरू किया।
2011 – भारत में दुनिया का सबसे सस्ता 2250 रुपये का टैबलेट पीसी ‘आकाश’ लॉन्च किया गया।
2019 – उत्तर कोरिया और अमेरिका के अधिकारी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नई परमाणु वार्ता के लिए एकत्र हुए।
2020 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सशक्तीकरण के लिए आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के उपयोग पर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
2020 – भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (स्मार्ट) का ओडिशा के समुद्री तट व्हीलर आइलैंड पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
2020 – कुवैत में आगामी आम चुनाव की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री सबाह-अल-खालिद अल सबाह की सरकार ने त्याग-पत्र दे दिया ।
2021 – एक रूसी अभिनेता और फिल्म निर्देशक अंतरिक्ष में दुनिया की पहली फिल्म बनाने रॉकेट से अंतरिक्ष पहुंचे।
2021 – भौतिक विज्ञान के लिए वर्ष 2021 का नोबेल पुरस्कार अमरीका के स्यूकूरो मनाबे, जर्मनी के क्लॉस हैसलमैन और इटली के जॉर्जियो पारिसी को देने की घोषणा की गई।
2022 – अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें एक पायलट की मौत हुई।
2022 – पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान मल नदी में तेज बहाव होने से 8 लोगों की डूबने से मौत व 20-25 लोग लापता हुए।
2022 – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के चार प्रांतों का रूस में विलय करने संबंधी कानून पर हस्ताक्षर किए।
2022 – केरल के पलक्कड़ जिल में दो बसों की टक्कर होने से 9 की मौत व 40 घायल हुए।
2023 – PM मोदी ने जोधपुर हैरिटेज स्पेशल को हरी झंडी दिखाई, 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
2023 – आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत मे शुरू हुआ , 10 टीमें , 10 मैदानों पर 48 मैच ।
2023 – रूसी हमले में यूक्रेन के एक गांव में 51 लोगों की मौत हुई। मुकेश शास्त्री हालुवास भिवानी द्वारा संकलित पंचांग।
2023 – निवेश पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के उच्च स्तरीय संयुक्त कार्य बल की 11वीं बैठक आयोजित हुई।
*5 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1524 – रानी दुर्गावती – भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानियों में से एक।
1751 – जॉन शोर, प्रथम बैरन टेग्नमाउथ ईस्ट इंडिया कंपनी के एक ब्रिटिश अधिकारी (भारत के पूर्व महाराज्यपाल) थे।
1864 – सिनेमेटोग्राफर का पेटेंट कराने वाले लुइस ज्यां ल्यूमियरे का जन्म हुआ।
1890 – किशोरी लाल मशरूवाला – समाज सुधारक तथा स्वतन्त्रता सेनानी थे।
1902 – राम चतुर मल्लिक, ध्रुपद-धमार शैली के गायक।
1902 – मैकडोनाल्ड्स को दुनिया के सबसे कामयाब फूड ऑपरेशन में बदलने वाले रे क्रॉक का जन्म हुआ।
1930 – आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर रिची बेनो का जन्म हुआ।
1934 – चो रामस्वामी – भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और अधिवक्ता।
1940 – नर बहादुर भण्डारी – सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1950 – वी वैथीलिंगम – पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री व संसद सदस्य लोकसभा।
1954 – गुरुदास कामत – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता तथा प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे।
1964 – मधुमिता बिष्ट – पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी (‘उत्तराखंड की बैडमिंटन क्वीन’)।
*5 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1805 – भारत में ब्रिटिश राज के दूसरे गवर्नर जनरल व कमांडर इन चीफ लार्ड कार्नवालिस का गाजीपुर में निधन।
1937 – दुर्गा प्रसाद खत्री – हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखकों में से एक।
1968 – योगेन्द्र नाथ मंडल – एक भारतीय और बाद में पाकिस्तानी नेता जो पाकिस्तान में कानून और श्रम के पहले मंत्री थे।
1981 – भगवतीचरण वर्मा, हिन्दी जगत् के प्रमुख साहित्यकार।
2003 – विल्सन जोन्स – भारत के पेशेवर बिलियर्ड्स खिलाड़ी थे।
2011 – स्टीव जॉब्स एक अमेरिकी बिजनेस टाईकून और आविष्कारक थे। वे एप्पल इंक के सह – संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।
2019 – सदी के महान दर्शनशास्त्री कृष्णा कादकोड़ी का निधन।
2020 – पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 9 बार सांसद रहे रशीद मसूद का निधन।
2020 – गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश अनंत दवे का 63 की आयु में निधन हुआ।
2021 – ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का 83 साल की उम्र में निधन हुआ।
2022 – जर्मन अभिनेता, निर्देशक और लेखक (सोलो संडे) वोल्फगैंग कोहलहासे का 91 वर्ष की आयु में निधन।
2023 – डिक बटकस, अमेरिकी कॉलेज-प्रो फुटबॉल एचओएफ लाइनबैकर और अभिनेता (माई टू डैड्स) का 80 वर्ष की आयु में निधन।
*5 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री आभानेरी महोत्सव पूर्ण (दौसा)।
🔅 रानी दुर्गावती जयन्ती।
🔅 श्री वी वैथीलिंगम जन्म दिवस।
🔅 श्री नर बहादुर भण्डारी जयन्ती।
🔅 विश्व शिक्षक दिवस।
🔅 ‘गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day)’।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*